बाहुबली, दस्यु सुंदरी, मॉडल ही नहीं चार बार के सांसद भी बनना चाहते हैं ‘प्रधान’
चार बार के सांसद भी चुनाव मैदान में
बाराबंकी से चार बार के सांसद व तीन बार विधायक रहे राम सागर रावत (Ram Sagar Rawat) अब जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में शुमार रामसागर की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सिद्धौर (चतुर्थ) क्षेत्र से वह जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद वरुण गांधी, साक्षी महाराज और अनुप्रिया पटेल जैसे दिग्गजों के संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। अमेठी, पीलीभीत, उन्नाव और मिर्जापुर में सहित अन्य जिलों में पंचायत चुनाव के जरिए मतदाताओं का रुख पता चलेगा। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) से पहले होने वाले पंचायत चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है। सभी राजनीतिक दल इसमें पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
पंचायत चुनाव के पहले चरम में 18 जिलों में हुआ मतदान
इन जिलों में 26 को वोटिंग
अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चन्दौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर। 29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान
यूपी पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को 17 जिलों में होगा। इनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ जिले शामिल हैं।