प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ, मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर और अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके अलावा मुलायम परिवार का गढ़ कहे जाने वाले बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज और इटावा जिलों में इसी चरण में मतदान होना है। साथ ही प्रतापगढ़ में वोटर्स के रुझान से यह भी पता चलेगा कि जनपद के मतदाता राजा भैया का कितना कहना मानते हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में वोटर के रुख से साफ होगा कि किसान आंदोलन ने उसे कितना प्रभावित किया है। इन जिलों में राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह व जयंत चौधरी जीत का दावा कर रहे हैं तो गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा जिले में बसपाई परचम लहराने को बेताब हैं तो लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बड़ी जीत की बात कर रहे हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड के ललितपुर और चित्रकूट जिले में भाजपा और सपा के नेता जीत का दम्भ भर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बाहुबली, दस्यु सुंदरी, मॉडल ही नहीं चार बार के सांसद भी बनना चाहते हैं ‘प्रधान’
इन 20 जिलों में आज मतदान
यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में 19 अप्रैल को चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें
यूपी के इन 20 जिलों में 19 अप्रैल की शाम तक शराब की दुकानें बंद
तीसरा चरण: मतदान 26 अप्रैल को
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में शामली, मेरठ (Meerut), मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिले शामिल हैं।
चौथा चरण : मतदान 29 अप्रैल को
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें बुलंदशहर (BulandShahar), हापुड़ संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले शामिल हैं।
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें बुलंदशहर (BulandShahar), हापुड़ संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिले शामिल हैं।