लखनऊ

यूपी पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा मामले में 2006 पर केस दर्ज, गोरखपुर में सर्वाधिक मामले

UP panchayat chunav 2021- riots during panchayat election. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई।
 

लखनऊMay 06, 2021 / 04:41 pm

Abhishek Gupta

UP Panchayat Chunav 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. UP panchayat chunav 2021- riots during panchayat election. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई। कहीं मारपीट हुई, कहीं थाने फूंक दिए गए, तो कहीं पुलिस को निशाना बनाया गया। इस पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 2006 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। 203 एफआईआर दर्ज कराई हैं। इनमें 73 एफआईआर के साथ सीएम योगी का गृह जनपद गोरखपुर राज्य में सबसे ऊपर है। गोरखपुर में ही सर्वाधिक 565 लोग नामजद हैं, तो आगरा दूसरे स्थान पर है, जहां के 414 लोग नामजद हैं। 2001 आरोपियों में से 621 को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- इटावा में पति ने जीता प्रधानी का चुनाव, लेकिन नतीजे आने से पहले हुई पत्नी की मौत

गैंगस्टर एक्ट भी लगाया-

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के वक्त से ही यूपी पुलिस ने मतदान से पहले व बाद में हुई हिंसाओं की जांच करने के लिए कमर कस ली थी। परिणाम स्वरूप, पुलिस ने 6000 लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों ने चुनावों के पिछले चरणों में खलल डाला था। जबकि 7.28 लाख हथियार लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार भी जमा किए थे। कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान हिंसा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- दीक्षा सिंह के ग्लैमर को जनता ने नकारा, यह रही हार की वजह

सम्पत्तियां भी का जा रही जब्त-

उनकी संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई है। एडीजी ने आगे बताया कि कुछ जिलों में बैलेट बॉक्स में पानी डाला गया था। कई मामलों में बूथ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया था। पुलिस ने मतदान के बाद सफलतापूर्वक तालाबंदी की और विजय जुलूस निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पांच घटनाएं सामने आईं है।

Hindi News / Lucknow / यूपी पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा मामले में 2006 पर केस दर्ज, गोरखपुर में सर्वाधिक मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.