मथुरा के बरसाना क्षेत्र के नाहरा गांव में फर्जी मतदान को लेकर हुए दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई। सूचना पर एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लाठियां पटककर लोगों को खदेड़ा। वहीं, जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के जावली गांव के लोग फूल घड़ी पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे और एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए। उधर, हापुड़ के धौलाना के गांव लालपुर में मतदान केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से चले लाठी-डंडों में करीब 6 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।