लखनऊ

योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन जारी’, कुछ नामी अपराधी ढेर, कई गिरफ्त में, देखें लिस्ट

कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encouter) के बाद जागी यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean) जारी है। कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके सहयोगियों के एनकाउंटर (Encounter) के साथ ही यूपी पुलिस (UP Police) उन बदमाशों की भी एनकाउंटर कर रही है जो किसी बड़े अपराध में लिप्त हैं।

लखनऊJul 10, 2020 / 11:13 pm

Abhishek Gupta

operation Clean

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encouter) के बाद जागी यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean) जारी है। कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके सहयोगियों के एनकाउंटर (Encounter) के साथ ही यूपी पुलिस (UP Police) उन बदमाशों की भी एनकाउंटर कर रही है जो किसी बड़े अपराध में लिप्त हैं। 7 जुलाई को भदोही का शातिर बदमाश दीपक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। नोएडा में प्रवीण नामक अपराधी को गिरफ्तार किया। उस पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, गुरुवार रात बहराइच में गोरखपुर के दुर्दांत अपराधी व एक लाख के इनामी बदमाश पन्ना यादव को पुलिस ने ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका में पहले ही जता दी गई थी उसके एनकाउंटर की आशंका

भदोही का शातिर बदमाश दीपक पुलिस में ढेर-
7 जुलाई को भदोही से 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह के अनुसार तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन्होनें पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में 50 हजार का इनामियां दीपक उर्फ रवि मारा गया।
नोएडा में मुठभेड़ में बदमाश प्रवीण गिरफ्तार-
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक मिर्जापुर सर्विस रोड पर जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वे फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में गोली प्रवीण के पैर में लगी। इस पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार, नहीं पहुंचे माता-पिता, पत्नी ने कहा – सबका हिसाब करूंगी

बहराइच में पन्ना को मार गिराया-
गुरुवार रात को गोरखपुर का दुर्दांत अपराधी और एक लाख के इनामी बदमाश पन्ना यादव को बहराइच के हरदी इलाके में एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया। गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, दुष्कर्म, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज थे।
सुंदर भाटी का सहयोगी गिरफ्त में-
गुरुवार को ही पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुंदर के सहयोगी बृजेश उर्फ बिल्लू फौजी को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के पास से बृजेश उर्फ बिल्लू फौजी को गिरफ्तार किया है। सुंदर भाटी नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय था।
आगरा से अपराधी समुद्र को पुलिस ने धर दबोचा-
ताजनगरी आगरा में गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने समुद्र नाम के बदमाश को धर दबोचा। वह धौलपुर का रहने वाला है। वह फिरोजाबाद के रहने वाले अकरम अंसारी मामले में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पर ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से तमंचा व बाइक बरामद की गई है।

Hindi News / Lucknow / योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन जारी’, कुछ नामी अपराधी ढेर, कई गिरफ्त में, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.