लखनऊ

तैयारियां पूरी, यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 30 अक्टूबर से

(Taekwondo Championship)

लखनऊOct 29, 2021 / 07:32 pm

Ritesh Singh

तैयारियां पूरी, यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 30 अक्टूबर से

लखनऊ।(Taekwondo Championship) लखनऊ में होने वाली यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। दो दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले 30 व 31 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में खेले जाएंगे जिसमें मेजबान लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 52 जिलों के 1000 खिलाड़ी पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे।
(Taekwondo Championship) उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली इस चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव चंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में कैडेट, सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग को मिलाकर कुल 64 भार वर्गो मेे स्पर्धाएं होंगी।
(Taekwondo Championship) आयोजन सचिव सुभाष मौर्या ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मुकाबलों की शुरूआत 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से हो जाएगी। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन अपराहृन तीन बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल शिक्षा संस्थान के महामंत्री सुधीर हलवासिया होंगे।

Hindi News / Lucknow / तैयारियां पूरी, यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 30 अक्टूबर से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.