scriptUP Nikay Chunav: आरक्षण के पेंच में फंसा निकाय चुनाव का आज जारी होगी फाइनल रिजर्वेशन लिस्ट!, सपा ने किया था ऑब्जेक्शन | UP Nikay Chunav: The final reservation list will be released today for | Patrika News
लखनऊ

UP Nikay Chunav: आरक्षण के पेंच में फंसा निकाय चुनाव का आज जारी होगी फाइनल रिजर्वेशन लिस्ट!, सपा ने किया था ऑब्जेक्शन

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सीटों की लास्ट रिजर्वेशन लिस्ट जारी हो सकती है। सपा के ऑब्जेक्शन के कारण लिस्ट को दुरुस्त करने में ज्यादा समय लग रहा है। 9 या 10 अप्रैल को यूपी निकाय चुनाव की डेट आने की उम्मीद है।

लखनऊApr 08, 2023 / 11:56 am

Vikash Singh

nikay_chunav__.jpg
अर्बन लोकल बॉडी इलेक्शन यानी नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीटों के फाइनल रिजर्वेशन का नोटिफिकेशन रविवार को जारी हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ स्टेट इलेक्शन कमिशन 9 से 10 अप्रैल तक इलेक्शन डेट की घोषणा कर सकता है। नगर विकास विभाग की ओर से निकाय चुनाव के लिए सीटों के लास्ट रिजर्वेशन की अधिसूचना 30 मार्च को जारी हुई थी।
विभाग की ओर से लास्ट रिजर्वेशन पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी। जिलाधिकारियों से लेकर विभाग के निदेशालय तक नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और महापौर पद पर आरक्षण में 2 हजार से अधिक आपत्तियां मिली हैं।

विभाग की टीम ने प्रत्येक ऑब्जेक्शन को पढ़ा है और उसके निस्तारण की कार्यवाही गुरुवार से ही शुरू कर दी थी। शुक्रवार को भी आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही चलती रही।


विभाग के सूत्रों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में सीटों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद सरकार ओर से चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने की तैयारी है।
सपा ने किया था सीटों के रिजर्वेशन पर ऑब्जेक्शन

समाजवादी पार्टी की ओर से सीटों के आरक्षण पर जताई गई आपत्तियों पर नगर विकास विभाग को जमकर मेहनत करनी पड़ी। सपा की ओर से जताई गई प्रत्येक आपत्ति को दुरुस्त करने के लिए लीगल मामलों के जानकारों से राय भी ली गई है। प्रत्येक ऑब्जेक्शन का निस्तारण करते हुए उसका जवाब भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव में खर्च के लिए तय हुई लिमिट, इससे ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाएंगे कैंडीडेट

देर रात तक सपा की ऑब्जेक्शन के निस्तारण की कार्यवाही चलती रही। विभाग की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर चरणबद्ध तरीके से अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें

आकांक्षा दुबे के सुसाइड के तुरंत बाद रिलीज हुआ था उनका यह अंतिम गाना, दर्शकों से मिला 1 करोड़ व्यूज वाला प्यार

Hindi News / Lucknow / UP Nikay Chunav: आरक्षण के पेंच में फंसा निकाय चुनाव का आज जारी होगी फाइनल रिजर्वेशन लिस्ट!, सपा ने किया था ऑब्जेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो