समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार को सभी 17 मेयर कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट का मजहब के तौर पर विश्लेषण करें तो 17 में से 13 हिन्दू और 4 मुस्लिम कैंडिडेट हैं।
5 ब्राह्मणों को टिकट
पार्टी ने आठ अनारक्षित सीटों से एक पर मुस्लिम को टिकट दिया है। बाकी सात पर किसी पिछड़े या दलित की बजाय सवर्ण जातियों पर भरोसा जताया है। पार्टी ने जाति के आधार पर सबसे ज्यादा भरोसा ब्राह्मणों पर किया है।
एक यादव, एक निषाद, एक गुर्जर को टिकट
गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी ने पूनम यादव को कैंडिडेट बनाया है। दिलचस्प है कि पार्टी की ओर से उनका नाम सिर्फ पूनम ही लिखा गया है। गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया है। मेरठ से पार्टी ने गुर्जर जाति से आने वाली सीमा प्रधान को टिकट दिया है।
निकाय चुनाव: इन सीटों पर सपा-बसपा दोनों ने उतारे मुस्लिम प्रत्याशी, दोनों का बिगड़ा गणित?
आगरा से सपा ने जूही प्रकाश जाटव और झांसी से सतीश जतारिया (दोनों एससी) को टिकट दिया है। दोनों ही सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं।सपा का प्रयोग क्या?
सपा लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रही है। पार्टी लगातार ओबीसी के मुद्दे भी उठाती है लेकिन मेयर पद के लिए उसने ब्राह्मणों पर भरोसा किया है। वहीं दूसरी तरफ उसने अगड़ों में राजपूत समाज से किसी को टिकट नहीं दिया है। इससे साफ है कि पार्टी पिछड़ों और मुस्लिमों के साथ अगड़ों से ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश में है।