मायावती ने नहीं की कोई सभा
मायावती ने पहले चरण के लिए कोई सभा नहीं की है। उन्होंने बहुत ज्यादा बैठकें या कार्यकर्ताओं की भी कोई बड़ी मीटिंग नहीं की। उनके सोशल मीडिया को खंगालें तो निकाय चुनाव में प्रचार के नाम पर उन्होंने सिर्फ 3 ट्वीट किए हैं।
मावायती ने 10 अप्रैल को निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद उनका अगला ट्वीट 27 अप्रैल को आया। इस ट्वीट में उन्होंने नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए बीएसपी को वोट देने की बात कही है।