लखनऊ

निकाय चुनाव: पहले चरण में 37 जिलों पर मतदान, मायावती ने प्रचार के नाम पर किए कुल 3 ट्वीट

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण में आज लखनऊ में पूर्व सीएम मायावती ने वोट डाला है।

लखनऊMay 04, 2023 / 10:10 am

Rizwan Pundeer

मायावती के अलावा बसपा के सांसद और दूसरे बड़े नेता भी प्रचार से दूर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने भी वोट डाला। वोट डालने के बाद पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा है। उनको पूरी उम्मीद है कि नतीजे बसपा के पक्ष में आएंगे। हालांकि इस चरण में प्रचार की बात की जाए तो मायावती ने खुद को प्रचार से एकदम दूर रखा है।

मायावती ने नहीं की कोई सभा
मायावती ने पहले चरण के लिए कोई सभा नहीं की है। उन्होंने बहुत ज्यादा बैठकें या कार्यकर्ताओं की भी कोई बड़ी मीटिंग नहीं की। उनके सोशल मीडिया को खंगालें तो निकाय चुनाव में प्रचार के नाम पर उन्होंने सिर्फ 3 ट्वीट किए हैं।

मावायती ने 10 अप्रैल को निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद उनका अगला ट्वीट 27 अप्रैल को आया। इस ट्वीट में उन्होंने नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए बीएसपी को वोट देने की बात कही है।
मायावती ने दूसरा 30 अप्रैल को किया। इसमें उन्होंने मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी देने की बात कही। ट्वीट में उन्होंने मुस्लिमों से निकाय चुनाव में बसपा को वोट देने की अपील की। इसके बाद 2 मई अपने ट्वीट में मायावती ने यूपी निकाय चुनावों में दूसरे दलों पर कई आरोप लगाते हुए बीएसपी के लिए वोट मांगे। निकाय चुनावों में प्रचार के लिए मायावती की ओर से यही प्रचार किया गया है।

यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव: सपा कैंडिडेट वंदना मिश्रा के वोट को EVM ने बता दिया इनवैलिड



Hindi News / Lucknow / निकाय चुनाव: पहले चरण में 37 जिलों पर मतदान, मायावती ने प्रचार के नाम पर किए कुल 3 ट्वीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.