scriptनिकाय चुनाव: मायावती ने बुलाई बैठक, शाइस्ता-सायमा की जगह कौन? चलेगा पता | UP Nikay Chunav 2023 Mayawati Meeting Prayagraj And Saharanpur seat | Patrika News
लखनऊ

निकाय चुनाव: मायावती ने बुलाई बैठक, शाइस्ता-सायमा की जगह कौन? चलेगा पता

UP Nikay Chunav: सहारनपुर और प्रयागराज के लिए मायावती टिकट फाइनल कर चुकी थीं लेकिन अब इन पर उन्हें फिर से उम्मीदवार तलाशना है।

लखनऊApr 01, 2023 / 05:51 pm

Rizwan Pundeer

mayawati.jpg

मायावती ने अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है

निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी होने के बाद बहुजन समाज पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए वह रविवार को लखनऊ में मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में पूरे प्रदेश से पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

प्रयागराज और सहारनपुर के फैसले पर नजर
मायावती ने सहारनपुर मेयर सीट के लिए इमरान मसूद की पत्नी सायमा को प्रत्याशी घोषित किया था। आरक्षण लिस्ट में सीट पिछड़ा वर्ग में चली गई। इससे वो चुनाव की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
प्रयागराज से मायावती ने पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को टिकट दिया था। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद शाइस्ता फरारी काट रही हैं। उन पर पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है। ऐसे में उनका टिकट कटना तय लग रहा है।
प्रयागराज सीट के लिए पार्टी नेताओं का कहना है कि शाइस्ता का टिकट कटना तकरीबन तय है। हालांकि आखिरी फैसला इस पर मायावती ही लेंगी। रविवार की बैठक के बाद वो शाइस्ता के टिकट पर फैसला ले सकती हैं। वहीं सहारनपुर के लिए भी नए कैंडिडेट का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव: इमरान मसूद से तगड़ा झटका उनके भाई नोमान को, फिर पार्षद बनकर रह जाएंगे?



बैठक में होंगे कई बड़े फैसले
मायावती इस बैठक में निकाय चुनाव के साथ-साथ स्वार और छानबे सीट के उपचुनाव पर भी चर्चा कर सकती हैं। रविवार को होने वाली बैठक में चुनावों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी बांटी जा सकती हैं।

Hindi News / Lucknow / निकाय चुनाव: मायावती ने बुलाई बैठक, शाइस्ता-सायमा की जगह कौन? चलेगा पता

ट्रेंडिंग वीडियो