लखनऊ

UP Nikay Chunav 2023: इस बार बढ़े 96 लाख वोटर्स, जानिए कैसे हुई मतदाताओं की बढ़ोतरी?

UP Nikay Chunav 2023 : निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2017 के मुकाबले 2023 में होने वाले निकाय चुनाव में 96 लाख 36 हजार 280 नए मतदाता बने हैं।

लखनऊApr 03, 2023 / 08:06 am

Adarsh Shivam

प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार नगरीय निकाय चुनावों में पिछले 2017 के चुनाव के मुकाबले 96 लाख से अधिक मतदाता वोट देंगे। इस बात की जानकारी यूपी के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को दिया है।
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया, “नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2017 के मुकाबले 2023 में होने वाले निकाय चुनाव में 96 लाख 36 हजार 280 नए मतदाता बने हैं। नगरीय निकाय चुनाव 2023 के लिए राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 4,32,31,827 हो गई है। जबकि, 2017 में हुए चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 3,35,95,547 थी, इस तरह 96,36,280 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।”
ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी सीमा में किया गया शामिल
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया,“मतदाताओं की संख्या में वृद्धि निकायों की सीमा के विस्तार के कारण हुई है, नए नगर पंचायतों के गठन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी सीमा में शामिल किया गया है। 21,23,268 मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें

आकांक्षा दुबे के “बॉयफ्रेंड” समर सिंह का क्या है सपा से कनेक्‍शन? अखिलेश के साथ फोटो वायरल

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया, “एक जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले चार लाख 33 हजार 88 नये मतदाता पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

प्रदेश सरकार ने जारी की अनंतिम अधिसूचना
यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्‍य में 762 नगर निकाय हैं लेकिन दो निकायों में कानूनी अड़चन है। फिलहाल यूपी सरकार ने 17 नगर निगम की 199 नगर पालिका परिषद की और 544 नगर पंचायतों की आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी थी, जिसके लिए 6 अप्रैल के भीतर आपत्तियां मांगी गई हैं।

Hindi News / Lucknow / UP Nikay Chunav 2023: इस बार बढ़े 96 लाख वोटर्स, जानिए कैसे हुई मतदाताओं की बढ़ोतरी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.