लखनऊ

पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पागल हुआ यूपी का युवक, मिलने के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचा

UP News: फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद के पास यूपी के रहने वाले एक युवक को बीएसएफ ने बॉर्डर से पकड़ा है l वह पाकिस्तानी लड़की से मिलने के लिए कंटीली तारों को पार करने का प्रयास कर रहा था।

लखनऊJun 12, 2024 / 12:21 pm

Sanjana Singh

UP News

UP News: सोशल मीडिया पर चैट करते करते उत्तर प्रदेश का एक युवक पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठा। इतना ही नहीं, युवक ने लड़की से पाकिस्तान आकर मिलने का वादा भी कर दिया। अपने वादे को पूरा करने के लिए 20 वर्षीय जुनैल भारत-पाकिस्तान सीमा पर फाजिल्का पहुंच गया। कंटीली तारों को पार करने के प्रयास में उसे पकड़ लिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

कबाड़ का काम करता है युवक

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। अभी बठिंडा के कोटफत्ता में रहता है और यहीं कबाड़ का काम करता है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान की एक युवती से हो गई। दोनों दिन में कई बार लंबी लंबी चैट करने लगे इसके बाद चैट कॉल में बदलीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
यह भी पढ़ें

गंगोत्री हाईवे पर 20 फुट गहरी खाई में गिरी बस, एक महिला की मौत

पुलिस हिरासत में युवक

जुनैल ने युवती से पाकिस्तान आकर मिलने का वादा कर दिया। वादे को पूरा करने के लिए युवक कुछ दिन पहले घर पर बहाना लगाकर पाकिस्तान की ओर चल दिया। फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आ पहुंचा। यहां सोमवार को रात के समय युवक को तारबंदी पार करते समय बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया, “युवक के घरवालों से संपर्क किया जा रहा हैं ताकि उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस घरवालों से यह जानना चाहते है कि युवक कितने दिन से युवती से बात कर रहा था।

Hindi News / Lucknow / पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पागल हुआ यूपी का युवक, मिलने के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.