कबाड़ का काम करता है युवक
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। अभी बठिंडा के कोटफत्ता में रहता है और यहीं कबाड़ का काम करता है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान की एक युवती से हो गई। दोनों दिन में कई बार लंबी लंबी चैट करने लगे इसके बाद चैट कॉल में बदलीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। पुलिस हिरासत में युवक
जुनैल ने युवती से पाकिस्तान आकर मिलने का वादा कर दिया। वादे को पूरा करने के लिए युवक कुछ दिन पहले घर पर बहाना लगाकर पाकिस्तान की ओर चल दिया। फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आ पहुंचा। यहां सोमवार को रात के समय युवक को तारबंदी पार करते समय बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया, “युवक के घरवालों से संपर्क किया जा रहा हैं ताकि उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस घरवालों से यह जानना चाहते है कि युवक कितने दिन से युवती से बात कर रहा था।