लखनऊ

UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, डबल डेकर बस में महिलाओं के लिए 50% किराया माफ

UP News: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मातृशक्ति को हार्दिक बधाई एवं आकांक्षा समिति और नगर विकास विभाग का अभिनंदन।”

लखनऊNov 10, 2024 / 11:11 am

Ritesh Singh

लखनऊ को दिया शानदार उपहार , हो गई शुरुआत , चेहरे पर आई मुस्कान

UP News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह सेवा प्रदूषण नियंत्रण और यातायात सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़ें

UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार जारी: सपा कार्यालय के बाहर सियासी संदेशों से सजे पोस्टर, विकास बनाम नफरत का एजेंडा

खास बातें 

पर्यावरण संरक्षण में योगदान: डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस से यातायात में सुधार और प्रदूषण कम करने में मदद।
अन्य शहरों में विस्तार: लखनऊ के बाद जल्द ही अन्य प्रमुख शहरों में भी इस सेवा को शुरू करने की योजना।
हिंदूजा ग्रुप का योगदान: इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट का निर्माण, जो जल्द ही उत्पादन प्रारंभ करेगा।
कारीगरों को प्रोत्साहन: स्थानीय कला और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं।
UP Launches First Double-Decker Electric Bus in Lucknow

मुख्यमंत्री का संदेश और अनुभव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस सेवा के माध्यम से राज्य में यातायात की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आकांक्षा हाट कार्यक्रम के दौरान बस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ यात्रा करते हुए बस की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी ली और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इस नए कदम को प्रदेश के लिए मील का पत्थर बताया।
UP Launches First Double-Decker Electric Bus in Lucknow
यह भी पढ़ें

अगहन पंचमी से श्रीराम लला को पहनाई जाएगी रजाई: सर्दियों के भोग और सेवाओं में होंगे बदलाव

महिलाओं के लिए विशेष छूट

महिला यात्रियों को इस बस में विशेष टिकट 50 फीसदी छूट दी जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री ने राज्य की मातृशक्ति को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए नगर विकास विभाग और आकांक्षा समिति को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें

UP Politics: वस्त्र से नहीं, वचन से होता है योगी”: Akhilesh Yadav  का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला

UP Launches First Double-Decker Electric Bus in Lucknow

डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा के मुख्य लाभ

प्रदूषण नियंत्रण: यह बस सेवा इलेक्ट्रिक होने के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद करेगी।
यातायात सुविधा: यातायात में बढ़ोतरी को नियंत्रित करने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने का प्रयास।
स्वदेशी उत्पादन: हिंदूजा ग्रुप का प्लांट लखनऊ में स्थापित किया जा रहा है, जिससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।
स्थानीय कारीगरों को समर्थन: मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में विभिन्न योजनाओं का संचालन करने की बात कही।
UP Launches First Double-Decker Electric Bus in Lucknow
अगले चरण में अन्य शहरों तक विस्तार। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गाजियाबाद में भी इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का विस्तार करने की योजना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, डबल डेकर बस में महिलाओं के लिए 50% किराया माफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.