scriptUP News: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, 13 नवंबर की जगह अब इस तारीख को होगा मतदान | UP News: Date of assembly by-election changed in UP, voting will now be held on this date instead of November 13 | Patrika News
लखनऊ

UP News: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, 13 नवंबर की जगह अब इस तारीख को होगा मतदान

UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बादलाव हो गया है। अब यहां नई तारीख को वोटिंग होगी।

लखनऊNov 04, 2024 / 03:10 pm

Krishna Rai

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बादलाव किया गया है। बता दें कि पहले सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था, वहीं अब तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक अब सभी 9 सीटों पर 13 के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
चुनाव आयोग ने किया बदलाव
UP By Election 2024: चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों जैसे बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और कुछ सामाजिक संगठनों से कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर 2024 को होने वाले उप-चुनाव की तिथि बदलने की मांग की गई थी। इन दलों और संगठनों ने इस दिन होने वाली बड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए तिथि की बदलाव की मांग की गई थी। जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर मतदान की तारीख में बदलाव किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा केरल, पंजाब में भी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे. विभिन्न उत्सवों के कारण चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला लिया गया है।
यूपी की इन सीटों पर होना है चुनाव
यूपी की 9 सीटों पर होना है। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे। जिनमें करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कटेहरी (अंबेडकर नगर), गाजियाबाद, सिसामऊ (कानपुर), मझवां (मिर्जापुर), फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट शामिल हैं।

Hindi News / Lucknow / UP News: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, 13 नवंबर की जगह अब इस तारीख को होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो