लखनऊ

UP Nagar Nikay Chunav 2023: पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। ये चुनाव दो चरणों कराए जाएंगे।

लखनऊApr 09, 2023 / 08:10 pm

Shivam Shukla

UP Nagar Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023: रविवार की शाम यूपी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। राज्य इलेक्शन कमीश्नर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होनी है। 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पहले चरण का नांमांनकन होगा। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सिंबल आवंटन 21 अप्रैल किया जाएगा। 13 मई को वोटों की काउंटिंग की जाएगी।
इन जिलों में पहले चरण का होगा मतदान
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर जनपदों में चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें

UPPSC Result 2022: फल का ठेला लगाने वाले का बेटा बना DSP, संघर्ष की कहानी सुन हो जाएंगे भावुक

सुप्रीम कोर्ट के बाद जारी हुआ नोटिफिकेशन
ओबीसी आरक्षण को लेकर पेच फंसने के बाद ही दिसंबर 2022 में होने वाले चुनाव को अब कराया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी ओबीसी आरक्षण की अधिसूचना को खारिज कर दिया था और बिना आरक्षण ही चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। आरक्षण तय करने में प्रक्रिया का पालन न किए जाने का हवाला देकर अधिसूचना खारिज की गई थी। इसके बाद योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग गठित कर नए सिरे से आरक्षण के लिए सर्वे कराया और फिर अधिसूचना जारी की थी।

यह भी पढ़ें

Swara Bhaskar Husband: फहाद अहमद ने स्वरा भास्कर को बोला- भाई, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Hindi News / Lucknow / UP Nagar Nikay Chunav 2023: पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.