लखनऊ

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 अप्रैल को भाजपा करेगी मतदाता सम्मेलन

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान रविवार शाम यानी 9 अप्रैल को कर दिया गया है।

लखनऊApr 09, 2023 / 09:03 pm

Shivam Shukla

UP Nagar Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023: रविवार यानी 9 अप्रैल की शाम यूपी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। राज्य इलेक्शन कमीश्नर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होनी है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 10 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन करने वाली है।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा अलीगढ़, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा आगरा, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) कपिल देव अग्रवाल बरेली, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह मथुरा, राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) नितिन अग्रवाल गाजियाबाद, MLC लाल जी निर्मल सहारनपुर में मतदाता सम्मेलन करेंगे।

यह भी पढ़ें

UP Nagar Nikay Chunav 2023: पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

इन जिलों में पहले चरण में होगा मतदान
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर जनपदों में चुनाव होने हैं।
यहां दूसरे चरण में होगी वोटिंग
दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर जनपदों में चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें

UP में दूसरे नंबर की महिला इनामी अपराधी बनी अतीक की पत्नी शाइस्ता, नंबर 1 पर है इनका नाम

Hindi News / Lucknow / UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 अप्रैल को भाजपा करेगी मतदाता सम्मेलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.