यह भी पढ़ें
UP Weather: लखनऊ में छाए बादल, उमस से बेहाल: दो दिन तक बारिश की हल्की संभावना, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मौसम में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार हवा का रुख अब उत्तर-पश्चिम हो गया है, और राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। यह बदलाव उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी साफ तौर पर दिख रहा है।मौसम में बदलाव से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक तक पहुंच गया है। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 28 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, कई अन्य जिलों में भी रात का पारा 26 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक तीखी धूप और बढ़ता पारा जारी रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें
UP Tourism: लखनऊ-प्रयागराज की गलियां अब दिखेंगी 3D मेटावर्स पर, प्रदेश के 100 प्रमुख स्थलों का होगा ऑडियो टूर
मानसून की विदाई शुरू, अगले दो दिन कोई बारिश नहीं
राज्य के कुछ हिस्सों में हालांकि, बादलों का हल्का जमाव देखा जा सकता है, लेकिन बारिश की संभावना कम है। मानसून के लौटने से अब प्रदेश के कई हिस्सों में सूखा जैसा माहौल बन सकता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में किसान भी इस बदलते मौसम से प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि खेतों में नमी की कमी हो सकती है। यह भी पढ़ें