लखनऊ

UP Weather Updates : मानसून को फिर नहीं पढ़ पाया मौसम विभाग, समय से पहले दी दस्तक, इस साल जमकर होगी बारिश

UP Monsoon 2021- मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में जब भी मानसून जल्दी आता है, तो राज्य में अच्छी बारिश होती है

लखनऊJun 16, 2021 / 06:03 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Weather Updates- मानसून (Monsoon 2021) ने इस साल केरल के तटों को तीन दिन पहले ही यानी 3 जून को छुआ। साथ ही केवल 10 दिनों के भीतर 13 जून को इसने यूपी में दस्तक दे दी। यह दशक में सबसे तेज प्रगति थी। कम से कम 15 वर्षों की बात करें, तब भी इस साल मानसून ने सबसे जल्दी यूपी में दस्तक दी है। इससे पहले 2016 में, केरल और यूपी में आगमन के बीच की समय अवधि केवल 11 दिन थी। इसके अतिरिक्त कम से कम पिछले 25 वर्षों में यह दूसरी बार है जब मानसून की दस्तक इतनी जल्दी हुई है। वहीं, 2008 में यूपी में 12 जून को मानसून आया था। डेटा यह भी दर्शाता है कि जब भी मानसून जल्दी आता है, तो राज्य में अच्छी बारिश होती है।
यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब मानसून निर्धारित तिथि से पहले पहुंचा है। बीते वर्ष 2020 में मानसून 15 जून को आ गया था। 1901-1940 वर्ष तक के 40 साल के अध्ययन के आधार पर वर्ष 2019 तक यूपी के लिए मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 15 जून रही है और लखनऊ के लिए 18 जून निर्धारित की गई थी। हालांकि, 1961-2019 तक के 59 साल के मानसून प्रगति पैटर्न का अध्ययन करने के बाद, पिछले साल 2020 में इन तिथियों को संशोधित कर दिया गया। इसके अनुसार यूपी में 18 जून और लखनऊ में 23 जून तक मानसून के पहुंचने की तिथि तय की गई। संशोधन इसलिए किया गया क्योंकि यह देखा गया था कि मानसून ज्यादातर यूपी और लखनऊ में जून के तीसरे और चौथे सप्ताह में आया था। लेकिन इस साल मानसून ने संशोधन तिथियों को भी गलत साबित कर दिया। पिछले साल इसकी शुरुआत 15 जून और इस साल 13 जून को हुई थी। बीते 14 वर्षों में केवल साल 2010 को छोड़ दे, तो हर साल मॉनसून जून में ही आया है।
यह भी पढ़ें

इस साल तेज है मानसून की रफ्तार, झमाझम बारिश से हुआ आगाज



बीते 14 वर्षों को डाटा निम्न है-
2008- 12 जून
2009- 29 जून
2010- 4 जुलाई
2011- 17 जून
2012- 21 जून
2013- 15 जून
2014- 19 जून
2015- 23 जून
2016– 19 जून
2017- 27 जून
2018- 27 जून
2019- 22 जून
2020- 15 जून
2021- 13 जून
यह भी पढ़ें

18 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, किसान खुश, संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा

Hindi News / Lucknow / UP Weather Updates : मानसून को फिर नहीं पढ़ पाया मौसम विभाग, समय से पहले दी दस्तक, इस साल जमकर होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.