scriptUP Weather Updates : आज से तीन दिनों तक यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी | up monsoon 2021 heavy rain yellow alert by mausam vibhag | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Updates : आज से तीन दिनों तक यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी

UP Weather Updates- मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है

लखनऊAug 25, 2021 / 12:43 pm

Hariom Dwivedi

up monsoon 2021 heavy rain yellow alert by mausam vibhag

लखनऊ. UP Monsoon 2021 Heavy Rain Alert- उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। लखनऊ सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। लखनऊ में मंगलवार रात को भी तेज बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। हालांकि, सुबह से बादलों के बीच निकली धूप ने उमस भरी गर्मी बढ़ा दी। सुलतानपुर में देर रात को हल्की बारिश हुई। अभी आसमान में बादल छाये हैं। हवायें भी चल रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। खासकर लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावास्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और गोरखपुर में भारी बारिश हो सकती है।
लखनऊ में रुक-रुक कर हो रही है बारि
लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये हैं। बीच-बीच में सूर्यदेव के भी दर्शन हो रहे हैं। हवा भी नहीं चल रही है, जिसके चलते उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को शाम चार बजे के बाद लखनऊ के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी। रात को भी बदरा खूब बरसे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिन में किसी भी समय बारिश हो सकती है। ऐसा अगले तीन दिनों तक रहने का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather Updates : आज से तीन दिनों तक यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, यलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो