मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावास्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और गोरखपुर में भारी बारिश हो सकती है।
लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये हैं। बीच-बीच में सूर्यदेव के भी दर्शन हो रहे हैं। हवा भी नहीं चल रही है, जिसके चलते उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को शाम चार बजे के बाद लखनऊ के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी। रात को भी बदरा खूब बरसे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिन में किसी भी समय बारिश हो सकती है। ऐसा अगले तीन दिनों तक रहने का पूर्वानुमान है।