सात सीटों पर तगड़ा मुकाबला उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 37 एमएलसी सीटों में छह ऐसी सीटें हैं जहां सपा व भाजपा के बीच आमने-सामने की टक्कर है। ये सीटें मुरादाबाद बिजनौर, लखनऊ उन्नाव, बहराइच, कानपुर फतेहपुर, गोरखपुर महाराजगंज और बलिया हैं। गाज़ीपुर एमएलसी सीट पर भी सिर्फ 2 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, इसमें एक भाजपा का उम्मीदवार है तो दूसरा निर्दल है।
यह भी पढ़ें
यूपी कैबिनेट में छह मंत्री ऐसे जो न एमएलए हैं न एमएलसी, हैरान है जनता
20 एमएलसी सीटों की भी राह आसां नहीं बाकी बची 20 एमएलसी सीटों पर 3 या उससे अधिक प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 6-6 प्रत्याशी प्रतापगढ़, मेरठ गाजियाबाद, देवरिया सीट पर हैं। इसके बाद नम्बर आता है उन सीटों का जिन पर पांच-पांच प्रत्याशी हैं। ये सीटें हैं आजमगढ़ मऊ, इलाहाबाद, आगरा फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट। यह भी पढ़ें
MLC Elections : वाराणसी से बृजेश सिंह नहीं पत्नी अन्नपूर्णा सिंह लड़ेंगी एमएलसी चुनाव
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के विजयी प्रत्याशी 1. बदायूं – वागीश पाठक2. हरदोई – अशोक अग्रवाल
3. खीरी – अनूप गुप्ता
4. मीरजापुर-सोनभद्र – श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह
5. बांदा-हमीरपुर – जितेन्द्र सिंह सेंगर
6. अलीगढ़ – ऋषिपाल सिंह
7. बुलंदशहर – नरेन्द्र भाटी
8. मथुरा-एटा-मैनपुरी – ओम प्रकाश सिंह
9. मथुरा-एटा-मैनपुरी – आशीष यादव ।