लखनऊ में 34 केंद्रों पर मतदान राजधानी लखनऊ में धीमी गति से मतदान चल रहा है। ठंड की मार के बीच अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मियों को छोड़कर इक्का-दुक्का वोटर ही नजर चल रही आए। राजधानी में शिक्षक और स्नातक सीट के लिए करीब 34 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है। स्नातक सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशी हैं। स्नातक के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि शिक्षक सीट के लिए केवल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। बता दें कि राजधानी में स्नातक वोटरों का आंकड़ा करीब 96000 के करीब हैं।
मतदान केंद्रों पर 11 प्रेक्षक तैनात मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 11 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। मतदान पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी चुनाव पर नजर रखेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। वहां वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।