ये भी पढ़ें- मुलायम की बैठक से पहले अखिलेश ने बुलाई सपा कार्यालय में मीटिंग, कार्यकर्ताओं के बीच की धमाकेदार घोषणा ये भी पढ़ें- 11 नहीं अब इतनी सीटों पर होगा उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने इस विधायक की सदस्यता की रद्द, मिली थी उम्रकैद
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने दिया बयान- इधर लखनऊ में शक्रवार को मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर मामले में जुड़ी बड़ी जानकारी दी हैं। मामले में आनंद कुमार ने कहा है कि यह निशृंस हत्या है। पूरा समाज इस मामले में दुखी है। हमारी पुलिस मामले को क्रैक करने में लगा हुआ है। दो अभियुक्त जिनपर परिवार ने आरोप लगाया था, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी जो भी लोग इसमें संलिप्त हैं, उनके लिए एसआईटी को गठित किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एसपी अलीगढ़ कर रहे हैं। एसआईटी टीम में वहां से सीओ, फॉरेंसिक साइंस की टीम, एसओटी लगाई गई है, जिससे की इन्वेस्टिगेश फास्ट ट्रैक मोड पर हो सके। वहीं बाकी अपराधी जो मामले में संलिप्त हैं, उनको जल्द पकड़ कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी घटना पर यूपी पुलिस संवेदनशील है। मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला की सुनवाई होगी। साथ ही पॉस्को एक्ट लगेगा। इसमें सजा का कड़ा प्रावधान है। जो विधिक प्रकिया है उसका पालन किया जाएगा और उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच चल रही है और जो बाकी लोग की संलिप्ता होगी उनकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने बुलाई बैठक, इस पर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान ये भी पढ़ें- इन 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, चार सांसदों को लेकर आई बड़ी खबर कृषि मंत्री ने कही यह बात-
उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अलीगढ़ के टप्पल हत्याकांड पर शर्मनाक बयान दिया। वेे शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय में मीडिया से बात कर रहे थे जहां उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन उसके बाद सरकार सख्ती से काम करती है और यही कारण है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम हुआ है। जहां भी छिटपुट घटनाएं होती हैं उनको कठोर दंड दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- मायातवी ने इन चार वजहों से तोड़ा गठबंधन, आखिर में सपा ने लिया बड़ा फैसला
अखिलेश यादव ने कहा यह- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस व सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है। इसी के साथ सपा अध्यक्ष ने उन्नाव सांसद साक्षी महाराज की जेल में बंद रेप व हत्या के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात पर कहा कि जेल में बंद रेप के आरोपी से भाजपा के सांसद मिलने जाते हैं। डीजीपी साहब के घर के बाहर से अपहरण हो जाते हैं। ये तस्वीर है यूपी में व्याप्त जंगलराज की।
अखिलेश यादव ने कहा यह- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस व सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है। इसी के साथ सपा अध्यक्ष ने उन्नाव सांसद साक्षी महाराज की जेल में बंद रेप व हत्या के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात पर कहा कि जेल में बंद रेप के आरोपी से भाजपा के सांसद मिलने जाते हैं। डीजीपी साहब के घर के बाहर से अपहरण हो जाते हैं। ये तस्वीर है यूपी में व्याप्त जंगलराज की।