ये भी पढ़ें- मुलायम की बैठक से पहले अखिलेश ने बुलाई सपा कार्यालय में मीटिंग, कार्यकर्ताओं से की बड़ी बात ये भी पढ़ें- 11 नहीं अब इतनी सीटों पर होगा उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने इन विधायक की सदस्यता की रद्द, हुई थी उम्रकैद
यह था मामला- मामला हमीरपुर ज़िले के कुरारा थाने का है जहां एक दलित परिवार की बेटी का गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई। 10 साल की मासूम बच्ची रात में अपने घर के बाहर चारपाई में सो रही थी, लेकिन सुबह गाँव के बाहर शमसान की झाड़ियों में उसकी नग्न अवस्था में लाश पड़ी मिली। मृतका के पिता का कहना है कि रात में सोते समय कोई इसको उठा ले गया और बलात्कार के बाद हत्या कर दी है। मामले के खुलासा होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। वहीं डीआईजी ने बताया कि बच्ची की गला दबा कर हत्या की गई है और दुराचार भी किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और खुलासे के लिये 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी मंत्री रहे इस रेप आरोपी पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम पहले ही कर चुके थे यह कृषि मंत्री ने दिया था बयान- यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अलीगढ़ के टप्पल हत्याकांड पर शर्मनाक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन उसके बाद सरकार सख्ती से काम करती है और यही कारण है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम हुआ है। जहां भी छिटपुट घटनाएं होती हैं उनको कठोर दंड दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- ट्विंकल हत्याकांड पर यह क्या बोल गए यूपी मंत्री, अखिलेश का आया बड़ा बयान उपेंद्र तिवारी ने दिया यह बयान- स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेप का नेचर होता है। जैसे नाबालिग लड़की के साथ रेप होता है तो उसे हम रेप मानेंगे। वहीं कभी-कभी यह घटनाएं सामने आती हैं कि विवाहित महिला, जिसकी 30 या 35 वर्ष उम्र है, उसके साथ भी रेप होता है। इसी के साथ ही ऐसे भी मामले सामने आते हैं जिसमें लड़की बालिग है और 7-8 वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, और आज कोई कहता है कि सात साल से ये हो रहा है तो यह अहम सवाल होता है कि यह बात सात साल पहले उठ जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन जब भी और जहां भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं तो सीएम योगी ने स्वंय इसका सांज्ञान लेते हुए उसपर एक्शन लिया है। प्रशासन को भी यह निर्देश दिए गए है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मायावती ने कहा- यह घटना ज्यादा विचलित कर रही है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलीगढ़ व हमीरपुर की घटना पर बयान देते हुए कहा कि यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अग़वा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे अक्रोशित व आन्दोलित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथात हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलीगढ़ व हमीरपुर की घटना पर बयान देते हुए कहा कि यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अग़वा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे अक्रोशित व आन्दोलित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथात हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।
अखिलेश ने कहा यहा- बाराबंकी में शराबकांड में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव ने भी हमीरपुर घटना पर बयान दिया और कहा कि अलीगढ़ की घटना से पूरा देश हिल गया है। फिल्मी कलाकार व राजनीतिक पार्टियों इसको लेकर आगे आईं, लेकिन अलीगढ़ की यह घटना दबी भी नहीं थी, लेकिन हमीरपुर की एक बेटी के साथ वैसी ही घटना को अंजाम दे दिया गया। मेरठ में एक बेटी को जिंदा जला दिया गया है। यूपी सरकार सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह फेल हो गई है। बेटियों की सुरक्षा के सरकार द्वारा किए गए सारे दावे फेल हो गए हैं।