बढ़ेगी गला देने वाली ठंड आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत ठंड की चपेट में आएगा। अगले दो-तीन दिनों में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक धूप निकलने की संभावना कम है और कोहरा व धुंध छाई रह सकती है, जिससे दिन में भी हल्का अंधेरा छाया रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि कुछ इलाकों में सुबह से ही मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें