लखनऊ में बारिश संग कड़ाके की ठंड लखनऊ में देर रात बौझार के बाद सुबह बारिश ने गलन को बढ़ा दिया है। लोगों को अब धूप का इंतजार है। इसी बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि बूंदाबांदी से मौसम में गलन बढ़ेगी और करीब एक सप्ताह तक प्रदेश भर में इसी तरह बूंदाबांदी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही पूर्वी यूपी में सुबह के समय मद्धम से घना कोहरा होने की भी चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें
दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहे सक्रिय मौसम विभाग का भारी बर्फबारी और यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
आठ जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम अयोध्या में गुरुवार सुबह से ही मौसम खराब है। बारिश के साथ हवा ने ठंड में बढ़ोतरी कर दी। अभी मौसम में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी। आठ जनवरी तक बारिश होने की उम्मीद हो गई है। यह भी पढ़ें
अगले 4 दिन गरज-चमक के साथ इन 31 जिलों में होगी धनघोर बरसात पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
बाराबंकी, गोंडा में रातभर बारिश बाराबंकी, गोंडा में रातभर बारिश के बाद बूंदाबांदी जारी है। कोहरा छाया हुआ है। गलन और ठिठुरन बढ़ गई। दृश्यता कम होने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। झांसी के बरुआसागर और बबीना ब्लॉक के गांव लहरठकरपुरा में वर्षा के साथ ही ओले गिर रहे हैं। फिरोजाबाद में ओलावृष्टि कानपुर तथा पास के जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मैनपुरी में सुबह तेज बारिश से गलन बढ़ गई है। फिरोजाबाद में ओलावृष्टि के कारण ठिठुरन बढ़ी है तो बरेली में बारिश के बीच में हल्की हवा ने ठंड और बढ़ा दिया है। मेरठ और साथ में लगे जिलों में घना कोहरा, गलन बढ़ गई है।