यह भी पढ़ें
Pcs Officers Pay Hike: यूपी के 89 पीसीएस अधिकारियों का बढ़ा वेतन: संतोषजनक सेवा का इनाम
संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी: प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह इस विभाग में कार्यरत थे, और अब उन्हें इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर से सौंपी गई है। इसके अलावा, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अन्य प्रमुख अफसरों के तबादले: कई प्रमुख अधिकारियों को नए विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें प्रमुख सचिव लक्कु वेंकटेश्वरलू को समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार, राजेश कुमार प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्डस, और नरेंद्र भूषण को प्राविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें
UP School Winter Holidays: लखनऊ मंडल समेत यूपी के स्कूलों में हो गई 15 दिनों की छुट्टी,सर्दी का कहर जारी
अब तक के प्रमुख बदलाव
.प्रमुख सचिव बाबू लाल मीणा को होमगार्ड विभाग से हटा दिया गया। .आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। .वीणा कुमारी मीना से आयुष विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। .अनिल गर्ग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर पद से हटा दिया गया।
प्रमुख विभागों में बदलाव
संजय कुमार: महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम रवि कुमार एनजी: आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) गुर्राला श्रीनिवासुलु: सचिव सचिवालय प्रशासन डॉ. सारिका मोहन: सचिव बेसिक शिक्षा चंद्र भूषण सिंह: सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. वेदपति मिश्रा: सचिव राजस्व विभाग
ब्रजेश नारायण सिंह: परिवहन आयुक्त प्रकाश बिंदु: सचिव लोक निर्माण विभाग भूपेंद्र एस चौधरी: सचिव लोनिवि विवेक: सचिव गृह विभाग अनुज कुमार झा: सचिव नगर विकास विभाग माला श्रीवास्तव: सचिव और निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
डॉ. रूपेश कुमार: यूपी राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड और यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार
यह भी पढ़ें
Promotion New Year 2025: उत्तर प्रदेश में नए साल पर 52 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, देखें लिस्ट
बड़े विभागों में बदलाव और नियुक्तियां
राजेश कुमार द्वितीय: आयुक्त खाद्य वैभव श्रीवास्तव: सचिव गृह अजित कुमार: सचिव कृषि अनिल गर्ग: स्टेट नोडल ऑफिसर रंजन कुमार: प्रमुख सचिव आयुष सौरभ बाबू: प्रमुख सचिव सहकारिता रणबीर प्रसाद: प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
यह भी पढ़ें