ये भी पढ़ें- नहीं किया होता ऐसा, तो चारों मंत्री बने रहते सीएम योगी के मंत्रिमंडल में, अमित शाह ने दे दिए थे आदेश बीजेपी उत्तर प्रदेश ने ट्वीट किया और कहा कि भाजपा सरकार मदरसों के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करेगी। टॉपर छात्रों को 5-5 हजार रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। साथ ही लखनऊ में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करके उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, 6 तरह के भत्ते किए बंद, हर माह होगा हजारों का नुकसान इससे पहले लिए गए ये फैसले- इससे पूर्व यूपी सरकार ने राज्य के मान्यता प्राप्त अनुदानिक मदरसों को अब और आधुनिक बनाने का फैसला किया। अभी तक इन मदरसों में पढ़ाई सिर्फ धार्मिक शिक्षा के लिए ही होती थी। मगर अब धार्मिक शिक्षा के अलावा अन्य आधुनिक विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर आदि को और ज्यादा प्राथमिकता देते हुए अनिवार्य कर दिया है। धार्मिक शिक्षा यानी दीनयात का केवल एक विषय ही रहेगा। मंगलवार को उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं सामाजिक विज्ञान और कम्प्यूटर को ऐच्छिक विषय बनाया गया है। इस तरह से अब मदरसों के सभी पाठ्यक्रमों के विषयों की संख्या अधिकतम 6 ही रहेगी।