लखनऊ

यूपी के आमों की विदेशों में धूम, लंदन समेत कई देशों में भेजा जाएगा लंगड़ा, दशहरी आम

UP mangoes: यूपी के आमों का स्वाद अब विदेशी लोग लेंगे। लंदन, दुबई,सिंगापुर समेत कई देशों में भेजने की तैयारी।

लखनऊJun 03, 2023 / 06:26 pm

Shivam Shukla

UP mangoes

UP mangoes: यूपी में आम की फसल आने वाली है। इस बार लखनऊ का मलिहाबादी और बनारस का लंगड़ा समेत राज्य के सभी 15 मैंगो बेल्ट के आम का स्वाद विदेश के लोग भी चखेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश के आमों को पहले खेप में लंदन, यूरोप और खाड़ी देशों में सप्लाई किए जाएंगे। आमों की सप्लाई को लेकर निर्यातकों से बातचीत हो चुकी है। पिछले दिनों मुम्बई के एक होटल में प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने वहां आम के प्रमुख निर्यातकों से बातचीत की।
उन्होंने बताया कि यूपी में देश के कुल आम उत्पादन अनुमानत: 279.25 लाख टन में से 48.07 लाख टन लगभग 23 फीसदी आम का उत्पादन होता है। बीते साल भी आम की कई टन खेप दुबई, लंदन,सिंगापुर, मलेशिया समेत कई देशों में भेजी गई थी। इसके अलावा बेंगलुरू के सुपर मार्केट के लिये भी 12 टन आम भेजा गया था। अब इस बार भी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण आम की बेहतर पैदावार को ध्यान में रखते हुए पहले से ही मलिहाबादी,लंगड़ा व दसहरी समेत कई वैराइटी के आम के निर्यात की कोशिशें शुरू कर दीं।
यह भी पढ़ें

UP Weather Update: यूपी में 14 जून तक बढ़ेगा तापमान, चलेगी लू, 15 को बारिश के बाद मौसम होगा सुहाना

हाफेड के एमडी अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि हाफेड द्वारा राज्य को आम के विपणन और एक्सपोर्ट के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए प्रतिवर्ष देश के प्रमुख जगहों पर प्रदर्शनी लगाकर व्यापारियों से समन्वय करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

UP News:‘मेरी लाइफ… खराब की है’ युवक ने गर्लफ्रेंड को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

Hindi News / Lucknow / यूपी के आमों की विदेशों में धूम, लंदन समेत कई देशों में भेजा जाएगा लंगड़ा, दशहरी आम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.