देश के कोने-कोने से पहुंचे शुभकामना संदेश यूपी भाजपा की भव्य जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देश भर के नेताओं ने जीत की बधाई दी है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, यूपी भाजपा के प्रभारी राधा मोहन सिंह, सुभाष बराला, महेंद्र सिंह ठाकुर, पूनम महाजन, कर्नल राजवर्धन राठौर, सतीश उपाध्याय, नित्यानंद राय, निहाल चंद आदि लोगों ने बड़ी संख्या में बधाई और शुभकामनाएं दीं।
विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद: पीएम मोदी यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि में बीजेपी की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की सराहना की पीएम मोदी ने यूपी सरकार और बीजेपी संगठन को बधाई दी।