ग्लोबल रिटेल इनडेक्स में दूसरे नंबर पर भारत पीएम मोदी ने कहा कि, हम जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ रहे हैं। आज भारत, ग्लोबल रिटेल इनडेक्स में दूसरे नंबर पर है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर भारत, है। बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड एफडीआई आया है। भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में करीब 30 लाख करोड़ रुपए का merchandise export का नया रिकॉर्ड बनाया है।
80 हजार करोड़ के निवेश पर समझौते पीएम मोदी ने कहा कि, यूपी में 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये भारत के साथ ही यूपी की ग्रोथ स्टोरी को दिखाता है। दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है। दुनिया आज भारत के सामर्थ्य को देख रही है और भारत के अच्छे प्रदर्शन की सराहना कर रही है।