योगी सरकार कर रही प्रयास उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृषि के क्षेत्र को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही है। जिसके लए दूसरे कार्यकाल में योगी द्वारा कई किसान हितैशी योजनाएं शुरू की जा रहीं हैं। नई योजना के तहत 200 करोड़ की लागत से आने वाले पांच वर्षों में सालों एक लाख सोलर पम्प स्थापित किए जाएंगे। जिसके लिए यूपी कृषि विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों के जीवन को बेहतर बनाना व उनकी आय को बढ़ाना है।
पिछले कार्यकाल में हुए थे प्रयास पिछले कार्यकाल में भी योगी सरकार की और से किसानों के हितों के लिए कई प्रयास किए गए थे। अब आने वाले दिनों में किसानों को खेती आधारित संयंत्र और सोलर पम्प भी बांटे जाएंगे जिससे किसानों को खेती में मदद मिलेगी जिससे उनका जीनव स्तर बेहतर होगा।
प्रयासों से बेहतर हो रही स्थिति उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रभावी हो रहे हैं। प्रयासों का ही नतीजा है कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए संसाधन मिल रहे हैं। सरकार के प्रयासों के चलते ही किसानों की समस्याएं भी दूर हो रही हैं। सरकार के प्रयासों से फसलों की उपज में भी रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है।