मछुआ समुदाय की 17 उपजातियों को फायदा इस योजना से मछुआ समुदाय की 17 उपजातियों को फायदा मिलेगा। इसमें केवट, मल्लाह, निषाद, गोंड, बिंद, धीमर, कश्यप, रायकवार, तुराहा, मांझी, कहार, बाथम और गोदिया है।
यह भी पढ़ें – समाजवादी गढ़ में आप जड़ें जमाने को तैयार, मनोज यादव को नदी किनारे रहने वाले मछुआरों को फायदा नदी किनारे रहने वाले मछुआरे नावों के जरिए मछलियां पकड़ कर उसे बाजार में बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं। मगर आर्थिक तंगी के कारण भी इस काम को सुचारू ढंग से नहीं कर पा रहे। नाव सब्सिडी योजना के जरिये सरकार 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। के अलावा मुख्यमंत्री संपदा योजना योगी सरकार की दूसरी स्कीम है। यह नई स्कीम ग्राम सभाओं में समुदाय के गरीब और पिछड़े पट्टा धारकों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में मछली उत्पादन को बढ़ाना है।