गांव की जनगणना के आधार पर होंगे कोड योगी सरकार जमीन के हर गाटे के लिए 16 अंकों का यूनीक कोड निर्धारित करेगी। योजना के तहत ज्यादातर जिलों में इस पर काम भी शुरू हो गया है। सभी राजस्व गांवों में भूखंडों के कोड का निर्धारण किया जा रहा है। इसके अलावा विवादित भूखंडों ब्योरा लिया गया है। जमीनों के यूनिक कोड योजना के तहत पुराने और नए मालिकों के नाम जोड़े जाएंगे। हर जमीन के गाटे को 16 अंकों का यूनिक कोड दिया जाएगा। शुरुआत के छह अंक गांव की जनगणना के आधार पर होंगे। सात से 10 तक भूखंड की गाटा संख्या और 11 से 14 अंक जमीन के विभाजन का नंबर होगा। 15 से 16 नंबर भूमि की श्रेणी होगी।