स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़, कांस्य विजेता को एक करोड़ स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो) को यूपी सरकार दो करोड़ रुपये नकद राशि देगी। वहीं, कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें महिला हॉकी टीम को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच को 25 लाख, 10-10 लाख रुपये प्रति स्टाफ को दिया जाएगा। पहलवान दीपक पूनिया और गोल्फर अदिति अशोक को भी 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे। महिला हॉकी खिलाड़ी मेरठ की वंदना कटारिया को 75 लाख मिलेंगे।
इन्हें मिलेगी नकद राशि ये भी पढ़ें: Quick Read: ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम पर फेलोशिप देगा गोरखपुर विवि ये भी पढ़ें: यूपी में पहला ऐसा ट्रांसप्लांट, मरीज की मां ने डोनेट की किडनी, रोबोटिक ट्रीटमेंट से सफल हुआ ऑपरेशन