अल्पसंख्यक और दिव्यांगों को भी आरक्षण का लाभ प्रशिक्षण के लिए चयनित महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही अल्पसंख्यक को 15 और दिव्यांगों को पांच प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं को इसकी जानकारी मिशन निदेशालय को देनी होगी कि उनके यहां किस वर्ग के कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निदेशालय स्तर से जरूरत के आधार पर इसका वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।