मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से 75 गुर्गों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसके अलावा मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जा चुके हैं। मुख्तार को 15 विचाराधीन मुकदमों में जल्द सजा दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्तार के सहयोगियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एंबुलेंस मामले में भी होगी कार्रवाई एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। मुख्तार अंसारी पर पूर्व में पूर्वांचल में कई जगह आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें कई जघन्य अपराधों के साथ पुलिसवालों की हत्या भी शामिल है।
मुख्तार के शरणदाताओं पर भी होगी कार्रवाई यूपी सरकार मुख्तार अंसारी पर पूरी तरह से शिकंजा कसने को तैयार है। मुख्तार को शरण देने वाले शरणदाताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। मुख्तार पर व्यापारियों को धमकी देकर उनसे गुंडा टैक्स की वसूली करने का भी आरोप है।