यह भी पढ़ें
UP Traffic Improvement: शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए UP में सेटेलाइट बस स्टेशनों की योजना- शहर के बाहर बनेंगे नए ट्रांसपोर्ट हब
कौन-कौन से अधिकारी हुए निलंबित
इस कार्रवाई में जिन अधिकारियों पर गाज गिरी, उनमें शामिल हैं: IAS घनश्याम सिंह, अपर आयुक्त लखनऊ मंडलPCS अरुण कुमार सिंह, ADM (FR), बाराबंकी
PCS विधेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, झांसी
PCS रेणु, SDM, बुलन्दशहर
यह भी पढ़ें
UPPSC ने परीक्षा प्रणाली में किए बड़े सुधार, अभ्यर्थियों को मिली पारदर्शिता और निष्पक्षता की गारंटी
वायरल वीडियो ने उजागर की लापरवाही और भ्रष्टाचार
इस घटना का कारण तब सामने आया जब लखीमपुर खीरी से सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में विधायक स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और बीच सड़क पर SDM और कानूनगो से जुड़े मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायत करते नजर आए। विधायक ने बताया कि एक सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि पैमाइश के लिए अधिकारियों द्वारा 5,000 रुपये घूस के रूप में लिए गए। विधायक ने इसे न केवल भ्रष्टाचार का मामला बताया, बल्कि घूस की रकम वापस करने की भी मांग की। यह भी पढ़ें
CM Office Fraud: सीएम योगी के सचिव बनकर ठगी करने वाले हाईप्रोफाइल ठग गिरफ्तार: यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में दबोचा
उच्चस्तरीय जांच और रिपोर्ट से हुई कार्रवाई
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उच्च स्तर पर जांच के आदेश दिए। IAS देवराज एम, प्रमुख सचिव नियुक्ति ने लखीमपुर खीरी की डीएम IAS दुर्गा शक्ति नागपाल से रिपोर्ट मांगी। इस रिपोर्ट में उन अधिकारियों के नाम और कार्यकाल का विवरण मांगा गया जिन्होंने 2019 के बाद लखीमपुर खीरी में एसडीएम, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार के रूप में सेवा की। जांच रिपोर्ट में चारों अधिकारियों को लापरवाही और भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया। यह भी पढ़ें