लखनऊ

किसानों को राहत, इन सब्जियों पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद देगी यूपी सरकार

UP Government एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद करेगी

लखनऊApr 30, 2021 / 11:54 am

Karishma Lalwani

किसानों को राहत, इन सब्जियों पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद देगी यूपी सरकार

लखनऊ. सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद करेगी। उत्तर प्रदेश बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. आरके तोमर के अनुसार, प्रदेश सरकार टमाटर, शिमला मिर्च, लौकी, तोरई आदि की फसलों पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद करेगी। लेकिन इसके लिए बुआई से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसका लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस योजना के लिए पैसों का सैंक्शन शुरू हो जाएगा।
डॉक्यूमेंटस देकर भरें फॉर्म

योजना के तहत फसलों पर 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद लेने के लिए किसानों को एक फॉर्म भरना होगा। किसान बागवानी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उनसे इसके लिए मिलने वाली राजकीय सहायता के लिए फार्म मांगकर और भरकर जमा करना होगा। फॉर्म के लिए इसके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), जमीन के पेपर, बैंक पासबुक, अपनी फोटो दें. खाद और बीज सहित इस खेती में लगने वाले सारे इनपुट का बिल देना होगा। इसके बाद ही सरकार अकाउंट में पैसे भेजेगी।
किसानों को मिले फायदा

केंद्र और राज्य सरकार बागवानी फसलों पर फोकस कर रही हैं, ताकि किसानों को फायदा मिले। सब्जियों और फलों को जल्दी और सस्ते दर पर बाजार तक पहुंचाने के लिए किसान रेल चलाई गई है। कई राज्यों के किसान इसका फायदा उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: World Earth Day 2021 : यूपी में कम हो रही जोत लगातार घट रहा भूजल स्तर

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए सीएम योगी का तोहफा, यूपी बनेगा आर्गेनिक खेती का हब, गंगा के दोनों किनारों पर होगी खेती

Hindi News / Lucknow / किसानों को राहत, इन सब्जियों पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद देगी यूपी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.