9 जनवरी 2022 को लगाया गया था नाइट कर्फ्यू यूपी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया था रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू नया समय निर्धारित किया गया था। वहीं अब कोविड-19 के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके बाद नाइट कर्फ्यू की पाबंदी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
कर्फ्यू के चलते बाधित थी सुविधा संक्रमण के चलते लागू किए गए नाइट कर्फ्यू की वजह से अंतरराज्यीय बसों का संचालन बाधित था। शासन के निर्देशों के बाद हटाए गए प्रतिबंध से अंतर राज्य बस सेवा को कॉल कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव घोष ने बताया कि यात्री बस अड्डे की टिकट काउंटर से तत्काल में सीट बुक करा सकते हैं। वहीं, सीटें खाली हैं तो कंडक्टर से बस में ही टिकट बुक कराया जा सकता है।
केजीएमयू में कोविड-19 रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट के बाद केजीएमयू की ओपीडी में दिखाने के लिए अब आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य नहीं है। केजीएमयू प्रशासन ने संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए इससे छूट दे दी है। सिर्फ सांस संबंधी विशेष समस्याओं से पीड़ितों को कोरोना की नेगेटिव जांच रिपोर्ट अपने साथ लाना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, सपा व बीजेपी समर्थकों में हिंसक झड़प, चली गोलियां, जेल में भी हो सकता है विवाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य
सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है लेकिन सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। इस दौरान मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी है।