हाईटेक है सीएम योगी का नया हेलीकॉप्टर सफाल उड़ान के बाद हेलिकॉप्टर बरेली से लखनऊ पहुंच गया और इसे राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दिया दिया गया। अमेरिका में बने इस उड़नखटोले में कई ऐसी खासियत हैं जो योगी सरकार के बेड़े में शामिल अभी तक के दूसरे हेलिकॉप्टरों में नहीं थीं। नौ सीटों वाला इस हेलिकॉप्टर को अमेरिका की टीम ने विशेष डिजाइन दिया है। इसके साथ ही योगी सरकार के सुपुर्द करने से पहले अमेरिका की टीम ने उत्तराखंड में इससे सफल उड़ान भरी। पहाड़ी इलाकों में सारे परीक्षणों में खरा उतरने के बाद टीम ने हेलिकॉप्टर को यूपी सरकार को सौंपा।
अमेरिका की कंपनी से किया था सौदा परीक्षण के बाद यह हेलीकाप्टर उत्तराखंड से वापस बरेली आया। वहां करीब एक घंटे रुकने के बाद इस अत्याधुनिक हेलीकाप्टर ने बरेली से लखनऊ के लिए उड़ान भरी। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार के पास अभी तक ऐसा कोई हाईटेक हेलीकाप्टर नहीं था। प्रदेश की योगी सरकार ने अमेरिका की कंपनी से हाईटेक हेलीकाप्टर का सौदा किया था। जिसके बाद अमरिका से आए एक्सपर्ट की टीम खुद हेलीकाप्टर को लेकर बरेली पुलिस लाइन पहुंची थी।