यह भी पढ़ें
क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टी पर अलर्ट, जश्न की पार्टियों पर लग सकती है रोक, सीएम योगी ने दिए निर्देश
तीसरी लहर के अंतर्गत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को दोबारा एक्टिव किए जाने के निर्देश हैं। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारंटीन किया जाए और जरूरत हो तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जाए। निर्देश दिया गया है कि निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की परख की जानी चाहिए। क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को लेकर गाइडलाइन कोविड खासकर ओमिक्रॉन और इससे जुटने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को क्रिसमस और नए साल के संबंध में होने वाली भीड़ को लेकर निर्देश दिया है। हालांकि, इससे पहले राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन के तहत कार्यक्रमों को आयोजित कराए जाने की बात कही थी। कोरोना संक्रमण राज्य में तेजी से बढ़ रहा है और प्रतिदिन इसके मामले बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें