लखनऊ

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने कहा है कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। हर दिन रात 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा।

लखनऊDec 24, 2021 / 12:51 pm

Karishma Lalwani

UP Government Order for Night Curfew from 25th December

लखनऊ. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने कहा है कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। हर दिन रात 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। शादी विवाह जैसे सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत अधिकतम 200 लोगों को शामिल किया जाएगा। नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाए। सड़कों व दुकानों पर बिना मास्क निकलने न दिया जाए। इसी के साथ देश या विदेश से उत्तर प्रदेश आने वाले किसी भी व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए।
यह भी पढ़ें

क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टी पर अलर्ट, जश्न की पार्टियों पर लग सकती है रोक, सीएम योगी ने दिए निर्देश

तीसरी लहर के अंतर्गत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को दोबारा एक्टिव किए जाने के निर्देश हैं। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारंटीन किया जाए और जरूरत हो तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जाए। निर्देश दिया गया है कि निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की परख की जानी चाहिए।
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को लेकर गाइडलाइन

कोविड खासकर ओमिक्रॉन और इससे जुटने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को क्रिसमस और नए साल के संबंध में होने वाली भीड़ को लेकर निर्देश दिया है। हालांकि, इससे पहले राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन के तहत कार्यक्रमों को आयोजित कराए जाने की बात कही थी। कोरोना संक्रमण राज्य में तेजी से बढ़ रहा है और प्रतिदिन इसके मामले बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

संविधान का अनुच्छेद 21 हमें जीवन का अधिकार प्रदान करता है, संभव हो तो दो महीने के लिए टाल दें चुनाव’: इलाहाबाद हाईकोर्ट

वहीं कोरोना संक्रमण की नई लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट है। माना जा रहा है कि अगर संक्रमण बढ़ता है, तो क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लग सकता है। फिलहाल प्रशासन ने होने वाले कार्यक्रमों पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पूर्व सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी संक्रमित हैं। उनकी बेटी भी संक्रमित पाई गई है। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में रेड जोन कर दिया गया है।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.