लखनऊ

Electricity Bill : बिजली बिल जमा करने को लेकर यूपी सरकार की नई गाइडलाइन, जानें क्या है नया नियम

Electricity New Rule बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) प्रबंधन ने बिजली उपभोक्ताओं को अब विभागीय कैश कांउटर या आनलाइन माध्यम से आंशिक बिल जमा करने की सुविधा दे दी है। इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

लखनऊMay 29, 2022 / 08:20 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Electricity bill, false billing, energy minister pradhumn sing tomar

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) प्रबंधन ने बिजली उपभोक्ताओं को अब विभागीय कैश कांउटर या आनलाइन माध्यम से आंशिक बिल जमा करने की सुविधा दे दी है। इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सुविधा से राजस्व में सुधार होने पर आगे भी इसे जारी रखने पर विचार किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार के जारी आदेश के अनुसार, न्यूनतम 100 रुपए तक का आंशिक भुगतान किया जा सकेगा। अस्थायी रूप से कटे कनेक्शन के मामले में भी आंशिक भुगतान की सुविधा होगी लेकिन यह धनराशि कुल बकाए का न्यूनतम 25 प्रतिशत से कम नहीं होगी।
बिजली उपभोक्ता कर सकेंगे आंशिक भुगतान

बिजली उपभोक्ताओं के महीने में एक से अधिक बार भी आंशिक भुगतान किया जा सकेगा। विभागीय कांउटर के अलावा फिलहाल अन्य बिल कलेक्शन एजेंसियों के पास इस तरह की सुविधा नहीं होगी। आंशिक भुगतान की स्थिति में भुगतान की रसीद पर बिल धनराशि एवं भुगतान की राशि दर्ज रहेगी। आंशिक भुगतान के बाद समय से पूरा बिल न जमा होने की दशा में बिजली का कनेक्शन काटा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में एक जुलाई से लगेंगे 4जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली उपभोक्ता हो जाएं अलर्ट

बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटें – देवराज

इस बीच प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने विभागीय अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को रीडिंग आधारित सही बिल दें। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के साथ ही बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटें।
यह भी पढ़ें

UP Budget 2022 : पावरलूम बुनकरों को रियायती दर पर मिलेगी बिजली, 250 करोड़ रुपए आवंटित

बिजली विभाग का बढ़ेगा राजस्व

माना जा रहा है कि इस सुविधा के कारण बिल राशि अधिक हो जाने से बिल का भुगतान नहीं कर पाने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता के मुताबिक टुकड़ों में बकाये का भुगतान करने के लिए प्रेरित होंगे। ऐसा होने पर राजस्व वसूली का ग्राफ बढ़ेगा। बिजली बिल के आंशिक भुगतान के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अथवा बिजली की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 18001803002 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / Electricity Bill : बिजली बिल जमा करने को लेकर यूपी सरकार की नई गाइडलाइन, जानें क्या है नया नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.