दुरुपयोग के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई मुख्य सचिव ने कहा कि इंजेक्शन के दुरुपयोग के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर व वाट़्सएप नंबर जारी करने किए गए हैं ताकि आमजन भी शिकायती फोटो व वीडियो भेज सके। इसकी नियमित निगरानी खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की जाएगी।
टोल फ्री व नंबर पशुधन विभाग के निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि टोल फ्री नंबर- 18001805141 के अलावा विभागीय नियंत्रण कक्ष के नंबर 0522-2741991 व 0522-2741992 पर ऑक्सीटोसिन के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। साथ ही वाट्सएप नंबर 8299870512 पर शिकायती फोटोग्राफ व वीडियो भेजे जा सकते हैं।