ऐसे समझें कैल्कुलेशन साल में दो बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक होता है।यह कंज्यूमर महंगाई यानी ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer price Index) पर निर्भर करता है। अगर इसमें इजाफा हुआ तो डीए का भी बढ़ना तय होता है। पहली बढ़ोतरी मार्च में हो चुकी है और अब दूसरी जुलाई में होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – जेपी नड्डा व सीएम योगी ने किया भाजपा के नए कार्यालय का लोकार्पण, कहा 512 का है लक्ष्य अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है, जबकी मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था। फरवरी के नंबर्स से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है। महंगाई भत्ते में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है। ऐसे में डीए में तीन प्रतिशत तक वृद्धि होना तय माना जा रहा है।