16 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ केंद्र में मोदी सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले के बाद राज्य के वित्त विभाग में सक्रियता बढ़ गई है। केंद्र के फैसले के बाद ही यूपी समेत अन्य राज्यों में बढ़े हुए डीए और डीआर के आदेश दिए जाते हैं। ऐसे में राज्य कर्मचारियों की योगी सरकार से आस बढ़ गई है। अगर योगी सरकार राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है, तो इससे 16 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। वित्त विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अगर तैयारी पूरी हो गई तो मई में मिलने वाले वेतन के साथ डीए और डीआर का भुगतान भी हो सकता है। महंगाई भत्ता बढ़ने से राज्य कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें
प्रदेश में बढ़ जाएंगी बिजली की दरें! जानें क्या है प्लान
31 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान वर्तमान में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जाता है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से अपने कर्मचारियों को उनकी सैलरी का 34 प्रतिशत डीए देने का फैसले किया है। यह भी पढ़ें