20 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा राज्य में 20 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों के परिवार की संख्या करीब 88 लाख है। ऐसे में इन लोगों को इस योजना के लागू होने के बाद बड़ा फायदा मिलेगा। अभी तक कैशलेस इलाज की सुविधा न होने के कारण कर्मचारियों को इलाज के बिलों के भुगतान के लिए विभाग, अस्पताल और सीएमओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। अक्सर बिलों की कटौती को लेकर भी सवाल उठता था।
यह भी पढ़ें
Jeevan Tarun Plan Policy: बच्चों के भविष्य को संवारती है एलआईसी की यह पॉलिसी, 100 रुपये के निवेश पर मिलते हैं 15 लाख से ज्यादा का रिटर्न
कर्मचारी और परिजनों के बनेंगे हेल्थ कार्ड राज्य सरकार कर्माचारी और उनके परिजनों के लिए कार्ड बनाए जाएंगे। इससे उनको इलाज के दौरान पूरा खर्च नहीं देना होगा। आमतौर पर निजी मेडिकल क्लेम की कंपनियां इस तरह की सुविधा देती हैं। अब सरकारी स्तर पर कर्मचारियों और उनके परिजनों का हेल्थ कार्ड बनेगा। यह भी पढ़ें