अगले साल फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के लिए योगी सरकार के मंत्री इस समय विदेश दौरे पर हैं। आज न्यूयॉर्क में ‘न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन प्रोग्राम’ किया गया। जिसके लिए सीएम योगी ने वीडियो के जरिए अपनी स्पीच भेजी।
यूपी में बिजली, सुरक्षा, ज़मीन, कनेक्टिविटी सब है: सुरेश खन्ना
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ‘न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन प्रोग्राम’ में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, उत्तर प्रदेश का निर्यात 88 हजार करोड़ रुपए का था। ये अब बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपए का हो गया है।यूपी में बिजली, सुरक्षा, ज़मीन, कनेक्टिविटी सब है। हमारा लक्ष्य 10 लाख करोड़ के निवेश का है। नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, यूके, मॉरीशस ने इसमें उत्साह दिखाया है।
डिंपल जीतीं चुनाव, अखिलेश ने एस टी हसन को बना दिया मुलायम का ‘उत्तराधिकारी’
सुरेश खन्ना, सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्लोबल इंडियन ट्रेड एंड कल्चरल काउंसिल के संस्थापक और अध्यक्ष एच.एस. पनासेर और कॉइनबेस के संस्थापक जॉन मेडेल से मुलाकात भी की है।