scriptUP Global Investors Summit में PM मोदी बोले-यूपी को पहले ‘बीमारू’ कहा जाता था, अब सुशासन पहचान | UP Global Investors Summit 2023 narendra modi speech 10 point | Patrika News
लखनऊ

UP Global Investors Summit में PM मोदी बोले-यूपी को पहले ‘बीमारू’ कहा जाता था, अब सुशासन पहचान

पीएम मोदी ने शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद योगी सरकार की तारीफ की।

लखनऊFeb 10, 2023 / 04:21 pm

Sanjana Singh

modi4.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यूपी अब बदल रहा है। पहले लोग यूपी को बीमारू राज्य कहते थे। आज उत्तर प्रदेश की पहचान ‘गुड गवर्नेंस’ है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बड़ी बातें कही हैं।

जानिए ग्लोबल समिट में PM मोदी की 10 बड़ी बातें

1.”यूपी ने बनाई अपनी नई पहचान”

उत्तर प्रदेश आज एक उम्मीद बन चुका है। भारत अगर आज दुनिया के लिए उज्ज्वल बिंदु है तो उत्तर प्रदेश भारत के विकास को गति देने वाला है।

2.”भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित”
एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश है। इससे बेहतर साझेदारी नहीं हो सकती। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है।

3.”इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा रिकॉर्ड खर्च”
इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है। इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं।

4.”देश के दो डिफेंस कॉरिडोर यूपी में”
आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है। यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं।

5.”यूपी इकलौता राज्या, जहां होंगे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट”
बहुत जल्दी ही यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा।

6.”ग्रीन ग्रोथ के रास्ते चल पड़ा भारत”
ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं निवेशकों को विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं। इस बार बजट में 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं।

7.”स्टार्ट-अप क्षेत्र में भी यूपी आगे”
देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका लगातार बढ़ रही है। भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी निहित है।

8.”शिक्षा के निवेश में अनेक अवसर”
स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत राज्य के 16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल के साथ तैयार किया गया है। यहां आने वाले निवेशकों को युवाओं का बड़ा पूल मिलने जा रहा है।

9.”मोटे अनाज के लिए ग्लोबल मार्केट कर रहे तैयार”
आज हमारा फोकस छोटे किसानों को ज्यादा साधन देने और उनकी इनपुट कॉस्ट घटाने पर है। इसलिए हम जैविक खेती को निरंतर प्रोत्साहन दे रहे हैं। विश्व बाजार में मोटे अनाज की पहचान बने, इसके लिए हमने इसको ‘श्री अन्न’ का नाम दिया है। एक तरफ जहां हम किसानों को मोटे अनाज के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, दूसरी तरफ इसके लिए ग्लोबल मार्केट भी तैयार कर रहे हैं।

10.”हमने कई पुराने कानून खत्म किए”
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है। भारतीयों का खुद पर बढ़ता भरोसा। आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने कई पुराने कानूनों को खत्म किया है।

Hindi News / Lucknow / UP Global Investors Summit में PM मोदी बोले-यूपी को पहले ‘बीमारू’ कहा जाता था, अब सुशासन पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो