scriptUP Don: जब माफिया मुख्तार Ansari और अजीत सिंह में हुआ झगड़ा तो राजा भैया ने कराई थी डॉन पंचायत | UP Gangester Meeting In Lucknow Raja Bhiya Harishankar Tiwari Mukhtar Ansari Abhay Singh Atiq Ahemad Present | Patrika News
लखनऊ

UP Don: जब माफिया मुख्तार Ansari और अजीत सिंह में हुआ झगड़ा तो राजा भैया ने कराई थी डॉन पंचायत

मुख्तार अंसारी लखनऊ में घर बनाना चाहता था तो अजीत सिंह ने घर बनाने से रोक दिया। इसके बाद राजा भैया ने लखनऊ में डॉन पंचायत बुलाई।

लखनऊMar 30, 2024 / 07:08 pm

Upendra Singh

up_gangester_meeting_in_lucknow_raja_bhiya_harishankar_tiwari_mukhtar_ansari_abhay_singh_atiq_ahemad_present_.jpg
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई। 30 मार्च को मुख्तार अंसारी की लाश को दफन कर दिया गया। अब उसके हनक और प्रभाव के बारे में वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा ने बताया कि मुख्तार अंसारी में लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में अपनी पत्नी के नाम एक प्लॉट खरीदा। उस पर वह मकान बनाना चाहता था। अजीत सिंह ने उसका विरोध किया था। अजीत सिंह ने मुख्तार अंसारी से कहा था कि आप मऊ में घर बनाओ, गाजीपुर में बनाओ, लेकिन लखनऊ में आप घर नहीं बनाएंगे।
यह भी पढ़ें

Mukhtar Ansari: माफियाओं का खेल खत्म, अब उनकी पत्नियों की बारी; पढ़ें शातिर लेडी डॉन की कहानी

मनीष मिश्रा ने बताया, “अजीत सिंह ने मुख्तार अंसारी से कहा था कि लखनऊ में आपका सरकारी आवास है। उसमें आप रहोगे। यहां पर आपकी हुकूमत नहीं चलेगी। ये टकराव इतना बढ़ गया कि लखनऊ में उस समय के कैबिनेट मंत्री होते थे प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया। उनको मध्यस्थता करनी पड़ी। उनको दोनों को समझाने के लिए बैठना पड़ा। कैबिनेट मंत्री रहते हुए राजा भैया ने विधानसभा में अपने कार्यालय में एक पंचायत बुलाई। उस डॉन पंचायत में सभी माफिया इकट्ठा हुए। उसमें अभय सिंह, धनंजय सिंह, सोनू, मोनू, अजीत सिंह, अतीक के लोग हरिशंकर तिवारी के लोग मुख्तार अंसारी के लोग इकट्ठा हुए।”
राजा भैया ने उसमें मध्यस्थता कराई कि हम बस आपस में लड़ेगे तो सबके सब खत्म हो जांएगे। आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सीमित रहिए। जैसे मऊ का कोई टेंडर है, गाजीपुर का टेंडर है तो पहले उस जिले के माफिया को मिलनी चाहिए। जैसे बनारस का कोई टेंडर है, चाहे वो पीडब्ल्यूडी का हो राजकीय निर्माण निगम का हो सिंचाई विभाग का हो पहली प्राथमिकता उस जिले के माफिया को देना चाहिए। अगर वो नहीं ले रहे हैं तो कोई भी टेंडर डालो। गोरखपुर का कोई टेंडर हो तो हरिशंकर तिवारी को प्राथमिकता मिलेगी। फैजाबाद अयोध्या का कोई टेंडर है तो अभय सिंह को मिलना चाहिए। लखनऊ का है तो अजीत सिंह तय करेंगे। अगर ये नहीं ले रहे हैं तो कोई भी डाल दे। ये डॉन पंचायत बहुत ही चर्चित डॉन पंचायत थी।

Hindi News / Lucknow / UP Don: जब माफिया मुख्तार Ansari और अजीत सिंह में हुआ झगड़ा तो राजा भैया ने कराई थी डॉन पंचायत

ट्रेंडिंग वीडियो